आईफोन की रिटेल प्राइस पर भारी डिस्काउंट!!
Apple iPhone 7 और iPhone 7 plus की बिक्री भारत में आज शाम 7 बजे से शुरू होगी। बहुप्रतीक्षित यह फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।
कैसे आईफोन की रिटेल प्राइस पर भारी डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं।
आईफोन की रिटेल प्राइस इस प्रकार है:
Paytm: Paytm 7 अक्टूबर को शाम 7 बजे से आईफोन 7 और 7 प्लस की बिक्री शुरू करेगा। Paytm के जरिये आईफोन खरीदने वाले ग्राहकों को 7,000 रुपए का कैशबैक कंपनी द्वारा किया जाएगा, इसके लिए कस्टमर्स को पहले यहां अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पेटीएम पर आईफोन के लिए प्री-ऑर्डर भी किया जा सकता है। पेटीएम ने कहा है कि दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और बेंगलुरु में आईफोन की डिलीवरी 7 अक्टूबर से ही शुरू होगी, जबकि अन्य शहरों में 8 अक्टूबर से होगी।
Tata CLiQ: iPhone 7 और 7 Plus Tata CLiQ पर भी शाम 7 बजे से बिकना शुरू होगा। Tata CLiQ पर HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहकों को 10,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर 5 से 14 अक्टूबर तक या स्टॉक रहने तक ही वैध होगा।
.
Snapdeal: ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने आईफोन 7 की खरीद पर 10,000 रुपए का कैश-बैक देने के लिए अमेरिकन एक्सप्रेस के साथ गठजोड़ किया है। एक्सिस बैंक ने भी स्नैपडील के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत बैंक के कार्ड से स्नैपडील पर कुछ भी खरीदारी करने पर 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा।
IndiaStore: आईफोन 7 और 7 प्लस की खरीद पर 10,000 रुपए का कैश बैक ऑफर देने के लिए IndiaStore ने सिटीबैंक के साथ समझौता किया है। इंडियास्टोर के ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर पर सिटी बैंक कार्ड से भुगतान करने वाले ग्राहकों को 10,000 रुपए का कैश बैक दिया जाएगा।
eBay: ईबे के जरिये आईफोन 7 खरीदने पर भी आप अच्छा खासा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। ईबे ने 7 से 10 फीसदी डिस्काउंट के लिए कूपन जारी किए हैं, जबकि कैश बैक के लिए विभिन्न बैंकों जैसे आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा, सिटीबैंक आदि से गठजोड़ किया है। यहां आप नए आईफोन पर 5 से 7 हजार रुपए का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं।
The iPhone 7 और 7 Plus सिल्वर, गोल्ड और रोज गोल्ड वैरिएंट में 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज क्षमता के साथ उपलब्ध होंगे। वहीं जेट ब्लैक वैरिएंट केवल 128 जीबी और 256 जीबी क्षमता में ही उपलब्ध होगा।