हॉनर 6X : बेहतेरीन स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा के साथ 12,999 में
हॉनर का नया स्मार्टफोन, हॉनर 6X यु तो आपने पुराने मॉडल जैसा ही दिखता है, पर स्पेसिफिकेशन और कैमरे की बात करे तो हॉनर 6X सच में एक बेहतरीन अपग्रेड है। इसमें है ड्यूल कैमरा सेटअप, जो आप को एक अच्छा फोटो लेने में बहुत सहायता करेगा। केवल 12,999 का ये ये स्मार्टफोन एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
हॉनर 6X के कुछ फीचर्स है :
- 3GB/4GB RAM जिसके साथ है 32GB/64 GB ROM
- 3340 mAh की बैटरी
- 12MP+2MP का ड्यूल कैमरा / 8MP फ्रंट कैमरा
- 5.5 इंच 13.97 CM का फुल डिस्प्ले स्क्रीन साइज
- फिंगर प्रिंट स्कैनर
- KIRIN 655 प्रोसेसर
डिजाईन और लुक्स
ये एक अच्छा और पतला सा दिखने वाला स्मार्टफोन है, जिसमे आगे की तरफ आप को मिलता है honor का लोगो और मेटल का बैक साइड, जहा ड्यूल कैमरा सेटअप और फिंगर प्रिंट स्कैनर है। देखने में ये फ़ोन एक प्रीमियम प्रोडक्ट लगता है, पर लुक्स के अलावा भी बहुत कुछ है इसमें तो चलिए देखते है उन्हें भी।
सॉफ्टवेर और यूजर इंटरफ़ेस (UI)
बाकि सारे हुआवेई के स्मार्टफोन्स की तरह, हॉनर 6X भी उनके कस्टम EUI पे चलता है, जो की बेहतरीन मिलाप है iOS और एंड्राइड ले बेस्ट लुक्स का। गौर करने लायक बात ये है कि इसका शॉर्टकट और नोटिफिकेशन पैनल अलग अलग है। आप अबाउट फ़ोन में जा कर और भी डिटेल्स देख सकते है।
कैमरा रिव्यु और सैंपल फोटो
हॉनर 6X में है 12+2 MP का बैक कैमरा और 8 MP का फ्रंट कैमरा, जो के एक तरह से वेस्ट इन क्लास है, सोनी के IMX268 सेंसर से लोडेड ये कैमरा अच्छे फोटो लेते है।
विशेष टिपण्णी
हमारे मुताबित हॉनर 6X अभी के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, पर देखना होगा की Xiaomi REDMI Note 4 के आगे ये कैसा रहता है। गेम खेलें, विडियो देखने और फोटो लेने के लिए ये अच्छा है। आप हमारे रिव्यु विडियो को देखे और आपने विचार भी शेयर करे कमेंट सेक्शन में।