My Blog List

iPhone 7(128 GB मॉडल) केवल एक रुपए में

दोस्तों, अभी अभी फ्लिपकार्ट (FLIPKART) पे एक कमाल का ऑफर आया है, हमने देखा की iPhone 7 केवल 1 रुपए में बिक रहा है, वैसे इसके कीमत 70 हज़ार है। तो जल्दी करे, डाउनलोड करे flipkart का एंड्राइड एप्प और शायद आप भी पा सके iPhone 7 , वो भी केवल 1 रुपए में।

Download App : http://fkrt.it/D6D8zTuuuN


iPhone 7 के फ़ीचर्स:

जेड ब्लैक : पहली बार जेड ब्लैक हाई ग्लास फिनिशिंग आईफोन7 के साथ मिलेगी। ब्लैक थीम में नई डिजाइन वाले आईफोन दो नए कलर, मैट ब्लैक और जेड ग्लॉसी ब्लैक में उतारे गए हैं। अन्य तीन ऑप्शन हैं- सिल्वर, गोल्ड और रोज गोल्ड। कहा जा रहा है चमकदार बनाने के लिए ऐल्यूमीनियम बॉडीज को रोबोट्स के जरिए रेत पर घिसा गया है। यानी आईफोन7 कुल 5 कलर में मिलेगा, जिसमें ब्लैक सबसे दमदार बताया गया है।

स्लिम बॉडी : 5mm हेडफोन जैक हटाने से ऐपल को नए आईफोन को और पतला करने में मदद मिली है। यही नहीं, बैटरी की लाइफ बढ़ाने में भी यह कदम मददगार साबित हुआ है। कंपनी एक एडॉप्टर लाई है। इसे लाइटनिंग पोर्ट में लगाकर 3.5mm हेडफोन को इस्तेमाल किया जा सकता है। आईफोन7 का वजन भी कम है। आईफोन 6 का वजन जहां 143 ग्राम था, आईफोन7 का वजन 138 ग्राम है।

हेडफोंस नहीं, एयरपॉड्स मिलेंगे : हेडफोन की जगह एयरपॉड्स लॉन्च किया गया है। इसमें एप्पल W1 चिप है। एयरपॉड की कीमत 159 डॉलर (करीब 10,565 रुपए) है। कंपनी का कहना है कि इसी जैक से वायर वाले हेडफोन कनेक्ट होते थे। इससे स्पेस यूटिलाइजेशन होगा।

वाटर प्रूफ : आईफोन7 और आईफोन7 प्लस वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट हैं। इनकी रेटिंग IP 67 है, जिसका मतलब है कि ये आईफोन्स पानी में 1 मीटर की गहराई तक बिना किसी नुकसान के डूबे रह सकते हैं। सीनियर वाइस प्रेसिडेंट फिल शिलर का कहना है कि एक मीटर पानी में आधा घंटा तक यह फोन काम करेगा।

होम बटन : ऐपल ने आईफोन लॉन्च करने के बाद पहली बार अपने होम बटन को रीडिजाइन किया है। फिजिकली प्रेस होने वाले होमबटन को हटाकर प्रेशर सेंसिटिव होम बटन लगाया गया है। यह अलग-अलग लेवल के प्रेशर पर अलग-अलग तरह से रेस्पॉन्ड करता है।

Shrey Kapoor is a Tech-Enthusiast, Harvard certified Cyber Security and Cyber Forensics Expert. He Founder Techphlie.com, which is one of the India's Top Tech News Website. Even Forbes and many other renowned publishers took his articles reference. Shrey is a Technology analyst, strategic thinker and creative writer who is passionate to deliver the best, latest possible Tech-News to his followers and subscribers. He completed his masters in Artificial Intelligence & Robotics, certified in IPR, T.Q.M. & ISO 9001:2008 In Quality Management Systems.

Theme images by merrymoonmary. Powered by Blogger.